(भारत माँ का विभाजन)
अमिताभ बच्चन की मूवी पा का १ डायलोग है के Y politicians always wear white?अगर आप को लगता है की ये पवित्रता या सादगी या शांति का प्रतिक है तो मुझे दुःख है मेरे दोस्त की आप गलत है. White color also reflects the sadness,our country is dyieng and all the politicians are showing there false love towards our nation.....
(क्या हमारी भारत माँ की हालत कुछ ऐसी नहीं है आज)
(अहमदाबाद ब्लास्ट)
कितनी अजीब बात है न की महात्मा बुद्ध,महावीर स्वामी,मदर टेरेसा और महात्मा गाँधी का देश आज अपने ही लोगो के सामने झुक रहा है.क्या ये वही देश है जहाँ अशोक महान ने हिंसा का रास्ता त्यागकर अहिंसा परमो धरम का प्रचार किया था.कभी आतंकवाद,कभी नक्सलवाद, कभी उल्फा तो कभी अलगाववाद और भी ना जाने क्या क्या तरीके इजाद किये है देश के दुश्मनों ने मासूम लोगो की जान लेने के.
हजारो बेगुनाह लोग रोज मारे जा रहे है और हमारी सरकार के पास शांति वार्ता के अलावा कोई हल नहीं है....
क्या ऐसा नहीं लगता के हमारी पंगु सरकार जन बुझ कर कोई कदम नहीं उठा रही ताकि चुनाव लड़ने का १ मुद्दा ख़त्म न हो जाये.
क्यों ऐसा होता है के १ शख्स को जिसके खिलाफ लाखो सबूत है उसे अभी तक फंसी नहीं दी जा सकी है,फांसी
तो छोडिये उसे मुजरिम साबित करने में ही इतना वक्त क्यों लगा?अब जब फंसी की सजा मुक़र्रर हुई तो कब होगी फंसी किसी को पता नहीं.अगर फिर भी आप सरकार से संतुष्ट है तो याद कीजिये संसद हमले के आरोपी अफजल गुरु को अभी तक फंसी नहीं हुई है.हाफिज़ सईद,अबू सलेम और डी compony के सरगनाओ का पाकिस्तान ने सबूत देने के बात भी प्रत्यर्पण नहीं किया है.हम हेडली को भूल रहे थे जिसके बारे में अमेरिका सरकार ने २ टूक शब्दों मई कहा था आ के जो सवलत करने है कर लो,उसे भारत को नहीं सौपा जायेगा.इसी लिस्ट में आप भोपाल गैस त्रासदी के आरोपी अन्देरसों को भी जोड़ सकते हो.
नक्सलवाद नाम की बीमारी को ख़त्म करने के बजाय शांति वार्ता या बातचीत की पहेल क्यों की जा रही है बार बार?क्यों इन नक्सलियों और आतंकियों पर कोई कारवाई करने की बजाय हमारी UPA Govt अपने भावी प्रधानमंत्री का प्रचार करने में लगी है.
अब लगता है के फिर से बदलाव का समय आ गया है.
आप और हम मिलकर देश को बदल सकते है.कैसे?ये आप को बताना है मुझे,आपके सुझाव अनमोल है दोस्तों.
धन्यवाद
अंशुल सुरोलिया
hey grt thought bro,bt tell us wat can an ordinary man do.As you just mentioned yourself as stupid comon man.
ReplyDelete